आगरा, सितम्बर 3 -- खेरिया एयरपोर्ट का रनवे भी जानवरों के कारण सुरक्षित नहीं है। यहां की हवाई पट्टी के आसपास बंदर और कुत्ते विचरण करते रहते हैं। वायु सेना परिसर में इन जानवरों के प्रवेश से अधिकारी भी चिंतित हैं। मंडलायुक्त को जब ये बात बताई गई तो उन्होंने नगर आयुक्त को बंदरों और जानवरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। खेरिया एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन भी आते-जाते रहते हैं। यहां दो रनवे हैं। वायु सेना परिसर में होने के कारण यहां लगातार अभ्यास भी होते रहते हैं। यही नहीं चार शहरों के लिए फ्लाइट भी यहां से संचालित होती हैं। हवाई पट्टी के आसपास बंदरों और कुत्तों के आ जाने से कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है। वायु सेना के अधिकारियों ने मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह से कहा है कि हवाई पट्टी के पास इन जानवरों के घूमते रहने के कारण क...