मुरादाबाद, जनवरी 12 -- मुरादाबाद। मनरेगा और उन्तीस श्रम कानूनों की बहाली के लिए 12 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का राज्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ। स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने केंद्र , राज्य व प्रदेश भर से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया। 65 सदस्यीय राज्य कौंसिल व उन्तीस सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। सतीश कुमार अध्यक्ष, राजीव शान्त, थान सिंह व गंगा देवी को उपाध्यक्ष एवं बीएल भारती को महासचिव, राजनाथ यादव, रामनिवास यादव, भूलना बौद्ध व वीरेंद्र गौतम को सह सचिव चुना गया। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन केन्द्रीय व राज्य नेतृत्व ने किया। बारह फरवरी की आम हड़ताल के समर्थन व साम्प्रदायिकता, बेरोजगारी व दलित उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन तेज करने के लिये पेश प्रस्ता...