मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित इफको बाजार में गुरुवार को किसानों को जागरूक किया गया। इस दौरान किसानों को मृदा जांच के महत्व, मिट्टी संरक्षण, उर्वरकों के संतुलित उपयोग तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के वितरण एवं लाभ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब पांच दर्जन किसानों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों से उनके खेत की मिट्टी की जांच के लिए नमूने एकत्र किए गए। मृदा प्रशिक्षक सोनू कुमार ने बताया कि मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरक प्रबंधन, सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी की पहचान तथा उत्पादन बढ़ाने के वैज्ञानिक तरीकों से किसानों को अवगत कराया। कार्यक्रम सहायक परशुराम कुमार ने कहा कि मिट्टी की जांच खेती की पहली और सबसे अहम प्रक्रिया है। सही जानकारी के आधार पर किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। उ...