रामपुर, जुलाई 12 -- थाना सैफनी क्षेत्र के ग्राम बैरुआ निवासी दलित महिला सुमन पत्नी रामचंद्र ने पड़ोसी खेत स्वामी पर खेत में लगे पॉपुलर के 15 पेड़ काटने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उसे जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि थाने में शिकायत देने पर हल्का दरोगा ने सुनवाई नहीं की। न्याय न मिलने पर महिला ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले को लेकर हल्का दरोगा धुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई है। मेड़ को लेकर भी विवाद है। इस संबंध में आख्या एसडीएम साहब को भेजी गई है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर आकर मेड विवाद का निस्तारण करेगी। तभी पता चल पाएगा कि पेड़ किसकी मेड पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...