उन्नाव, दिसम्बर 25 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव में खेत से निकली एचटी लाइन की चपेट में आकर किसान झुलस गया। नौबतपुर गांव निवासी किसान लाल बहादुर (55) पुत्र स्व. द्वारिका गुरुवार को खेत पर फसल देखने गया था। हरे बॉस के सहारे झाड़ियों को हटाते समय बॉस एचटी लाइन से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। देर तक घर न लौटने पर परिजन खेत पहुंचे और घायल अवस्था में उसे सीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...