गोरखपुर, जून 8 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के भौराबारी गांव में खेत से ट्रैक्टर ले जाने को लेकर महिला को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया और मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के भौराबारी गांव निवासिनी श्याम दुलारी ने पुलिस को बताया कि कल शाम छह बजे चंदीपुर स्थित खेत को ट्रैक्टर से बराबर करा रही थी। ट्रैक्टर गांव के दीनदयाल, श्याम मोहन, केशव के खेत से होकर आया था। इसी बात को लेकर दीनदयाल, श्याम मोहन, केशव, विन्द्रावती, केशव की पत्नी गाली देने लगे। गाली देने से मना किया तो गला दबाकर लात-घूसे और डंडे से मारने लगे। मोबाइल छीनकर पटक दिये जिससे वह टूट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...