फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- खागा। कोतवाली के फतेहपुर टेकारी गांव निवासी सूरज पाल ने बताया कि वह शनिवार शाम करीब सात बजे गांव के ही अमर सिंह के घर खेत में सिंचाई करने को लेकर पूछने गया था। तभी अमर से नाली तोड़ने का आरोप लगाया और पानी देने से मना कर दिया। गाली गलौज का विरोध करने पर बेटे राहुल सिंह, अंशू सिंह के साथ मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल रमेश पटेल ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...