सिमडेगा, दिसम्बर 30 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पतिअंबा बस्ती टोली में जहरीली खाद खाने से कई बकरियों की मौत हो गई। घटना के बाद पशुपालकों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में तसर की खेती कराने वाले कंपनी के इंचार्ज के खिलाफ थाने में शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तसर खेती के लिए कंपनी के इंचार्ज सुब्रतो दास ने किसानों को बिना जानकारी दिए हुए खाद लाकर रख दिया। खाद का उपयोग कैसे होगा, कहां होगा ये किसी भी किसान को जानकारी अथवा प्रशिक्षण नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि खेत में रखी गई खाद को बकरियों ने चर लिया, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। ग्रामीणों के अनुसार खाद जहरीला था जिसे खाते ही सभी बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना मुखिया और पशु चिकित्सक को दी गई। पशुचिकित्सक ने जहरीली च...