समस्तीपुर, जनवरी 17 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के डीहिया पुल के समीप एक खेत से एक युवक की लाश बरामद की गई है। उसकी पहचान स्व. झुमन सहनी के पुत्र राजा सहनी के रूप में हुयी है। वह बेगूसराय जिले के बखरी थानांतर्गत शकरपुरा वार्ड 09 का रहने वाला बताया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक लडुआ पंचायत के दादनपुर स्थित अपने ससुराल आया था। लोगों का कहना है कि उसकी पत्नी के साथ उसकी कुछ कहा सुनी हुई थी जिसके कारण उसकी पिटाई भी की गई थी। शुक्रवार की सुबह राहगीरों की नजर जब लाश पर पड़ी तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

हिंदी ह...