गोंडा, सितम्बर 19 -- नवाबगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में गुरूवार की रात 9 बजे के आसपास एक खेत के बगल झाडियों में बाइक पड़ी मिली। गांव के सैकड़ों लोग लावारिस बाइक से अज्ञात चोरों के आने की आशंका में खेत खलिहान में चोरों की तलाश में जुट गये लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रमई पुरवा और तेलियन पुरवा के बीच राकेश गुप्ता के खेत की झाडियों में बाइक पड़ी मिली थी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक विभव सिंह ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि बाइक अयोध्या जनपद निवासी परिक्रमा के नाम पंजीकृत है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...