बांदा, सितम्बर 11 -- फतेहगंज। संवाददाता थानाक्षेत्र के गांव कुलसारी के मजरा लालाखुटला निवासी शिवपूजन के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे भैंसों का चरा रहा था। एक भैंस गांव के बड़ा भइया के खेत में चली गई। भैंस को लेने उसके पीछे दौड़ा तो बड़ा भइया अपने बेटे लालमन, पोता लवलेश व बड़कावन के साथ आकर गालीगलौज करने लगे। गालीगलौज के विरोध पर एकराय होकर मारपीट करने लगे। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...