भागलपुर, दिसम्बर 30 -- गोराडीह प्रखंड के दर्जनों गांवों के खेतों में नहर का पानी फैल जाने की घटना का सोमवार को सीओ तन्या कुमारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इससे पहले सालपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने सीओ कार्यालय पहुंचकर मुआवजे की मांग की थी। सोमवार को भी कई इलाकों में डैम से छोड़े गए पानी का फैलाव जारी रहा। तेज गति से फैलते पानी से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। रविवार को डैम से छोड़े गए पानी ने नहर से ऊपर बहकर खेतों में प्रवेश कर लिया था, जिससे तीन दिनों में सैकड़ों एकड़ में लगी रबी फसल डूबकर बर्बाद हो गई। यह अचानक आई बाढ़ का पानी मुरहन से शुरू होकर बड़ी जमीन, अगड्डा, कासिमपुर, काशिल, रायपुरा, रत्तीचक, सालप...