सहारनपुर, जून 14 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव साखन खुर्द स्थित एक खेत में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव साखन खुर्द में किसान चतरसैन के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के प्रधान मोंटी त्यागी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक मृतक की उम्र 35 वर्ष के करीब है। मृतक के नाक और मुंह से खून निकला हुआ था। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ निवासी रईस पुत्र इकराम के रुप में जिला अस्पताल में उसकी पहचान हुई है। बताया कि उसकी गुमशुदगी कुतुबशेर थाना में दर्ज है। सूचना पर म...