उन्नाव, दिसम्बर 22 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के गांव द्वारिकानाथ खेड़ा मजरे लउवा निवासी रेनू पत्नी रामनवल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया बीती 16 दिसंबर को हम खेत से घर लौट रहे थे। तभी रामसुमेर के घर के पास गांव के सुर्जभान मिले।वह खेत मे पौधे लगाने की बात पर गालियां देने लगे। हमने मना किया तो लाठी डंडे से पीट दिया। शोर मचाने पर वह भाग गए।मारपीट मे मुझे चोटे आई है। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...