अमरोहा, जून 12 -- जोया। खेत में पानी चलाने को लेकर विवाद में सांप्रदायिक तनाव बन गया। अलग-अलग दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। जिनके बीच जमकर मारपीट चली। एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालात पर काबू पाया। मामले में दोनों ओर से सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरनपुर का है। यहां यशपाल सिंह व अब्दुल रहमान के परिवार रहते हैं। यशपाल सिंह के बेटे अनुज का आरोप है कि मंगलवार को वह खेत पर फसलों की सिंचाई कर रहा था। उसी दौरान वहां पहुंचे गांव के ही रहने वाले फैय्याज, सलमान, गुड्डू और इस्लाम ने मारपीट की। बचाव में आए भाई पर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। वहीं, अब्दुल रहमान के बेटे फैय्याज हुसैन का आरोप है कि मंगलवार को खेत पर पहुंचे तो अनुज, शिवम और पंकज पानी चला रहे ...