हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव पबला में रविवार की अल सुबह पानी को लेकर परिवार में विवाद हो गया। जिसमें तीन युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार गांव पबला निवासी नदीम, फहीम और नसीम तीनों भाई खेत पर बनी ट्यूबवेल पर अपने खेतों पर पानी भरने के लिए गए थे। इस बीच परिवार का ट्यूबवेल मालिक पहुंचा और खेत को काटकर पानी अपने खेतों में भरने लगा। जिसका तीनों भाइयों ने विरोध किया। जिसके चलते दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई थी। कहासुनी होता ट्यूबवेल मालिक ने अपने भाइयों को मौके पर बुला लिया और दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और सरिया चले। जिसमें नदीम, फहीम और नसीम घायल हो गए। कोतवा...