लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- अमीरनगर, संवाददाता। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया गांव में बुधवार सुबह खेत में एक मजदूर युवक का शव पड़ा मिला। युवक रात को मजदूरी पर एक खेत की सिंचाई करने गया था, लेकिन रात भर नहीं लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अमीर नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बंजरिया गांव के बाहर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान गांव के ही 32 वर्षीय रामसरन उर्फ लल्ला पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रामसरन रात में मजदूरी पर वीरपुर निवासी कृपा शंकर के खेत में पानी लगाने गया था। पर रात को लौट कर नहीं आया। सुबह उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अमीर नगर चौकी इंचार्ज व इंस्पेक्टर मोहम्मदी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात करक...