बरेली, दिसम्बर 19 -- फतेहगंज पूर्वी। हसनापुर गांव के पास एक खेत में शुक्रवार की शाम पढ़ेरा निवासी स्वतंत्र के गेहूं के खेत में बुजुर्ग का शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सीओ फरीदपुर संदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट को मौके पर बुलवाया। शव की शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव हसनापुर गांव के पास खेत में ग्रामीणों ने देखा। शाम पांच बजे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि खेत में लगे तारों में बुजुर्ग फंस गया। उसी वजह से उसके मुंह में गीली मिट्टी भर गई और उसकी मौत हो गई। वहीं रात भर शव खेत में पड़े रहने के कारण जानवरों ने शव को जगह-जगह नोच लिया है। इसी वजह से चेहरे पर च...