पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- लालपुर। गजरौला क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वैवाह फॉर्म निवासी किसान स्वर्णजीत सिंह अपने खेतों से जानवर भगाने पहुंचे। वहां पहले से एक बाघ बैठा हुआ मिला। घटना रात के समय की बताई गई है। जब किसान टॉर्च लेकर खेतों की ओर गया था। मामले का वीडियो वायरल हुआ है। स्वर्णजीत सिंह ने खेत में टॉर्च की रोशनी डाली और शोर-शराबा किया। वैसे ही खेत में बैठा बाघ सतर्क हो गया। कुछ ही पलों में बाघ खेतों के रास्ते दौड़ता हुआ गजरौला क्षेत्र से गुजरते हुए जंगल की ओर चला गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बना लिया गया। यह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाघ को खेतों से निकलते हुए साफ देखा जा सकता है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया...