आजमगढ़, सितम्बर 21 -- बिलरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लंगड़पुर गांव में शुक्रवार की शाम खेत में गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से किसान की मौत हो गई। खेत में यूरिया डालते समय वह करंट की चपेट में आ गये थे। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहरा मच गया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के लंगड़पुर गांव निवासी 55 वर्षीय ओमकार चौहान शुक्रवार की शाम को खेत में यूरिया डालने के लिए गये थे। परिजनों का कहना है कि खेत के पास बिजली का तार टूट कर पहले से गिरा हुआ था। ओमकार चौहान तार के संपर्क में आ गये। जिससे करंट लगने से वह झुलस गये। कुछ देर बाद रास्ते से जा रहे गांव के लोगो ने उसे खेत में गिरा हुआ देखा। इसके बाद परिवार के लोगों को जानकारी दी। परिजन ओमकार चौहान को लेकर अस्पताल गए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ओमकार के दो बेटा और दो बेटी हैं। घ...