बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। लालगंज पुलिस ने खेत में गाय जाने की बात को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थाने के मंझरिया निवासी अंगद कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि छह जून की रात में उनकी गाय छूटकर विपक्षी अर्जुन के खेत में चली गई। इस खेत में धान का बेहन लगा था। इसी बात को लेकर विपक्षी अर्जुन प्रसाद व अश्वनी ने लाठी-डंडे से उनकी गाय व बछड़े को मारापीटा। मारते-पीटते देख घर से निकलकर वे और उनकी पत्नी साधना ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्हें भी लाठी-डंडे से मारापीटा। थाने पर सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, मारपीट व धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...