शामली, अगस्त 14 -- क्षेत्र के गांव ख्वाजपुरा में खेत में खड़ी किसान की ट्राली को चोरों द्वारा चोरी कर लिया। ट्राली की खोज की तो गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर ट्राली ले जाते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद पीड़ित किसान द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी। बुधवार को क्षेत्र के गांव ख्वाजपुरा निवासी किसान कुर्बान पुत्र इस्तियाक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि खेत में उसकी चार पहिया ट्राली खड़ी थी। जिसको रात्रि में चोरों द्वारा चोरी कर लिया।जब खेत में जाकर देखा तो ट्राली नहीं मिली। ट्राली को तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरे देखें गये तो केमरे में चोर ट्राली ले जाते दिखाई दिए। जिनको पहचान लिया गया है, जो आखिल, गुलफान, इरफान पुत्रगण नानू ,अय्यूब पुत्र कादा निवासी बड़ा ख्वाजपुरा है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला लेनदेन का है कोई...