फतेहपुर, दिसम्बर 21 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के साखां गांव में खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने थाने में सुनवाई न होने पर एसपी से शिकायत की है। शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार तिवारी वह अपने हिस्से के खेतों में वर्षों से काबिज है। आरोप लगाया कि उसका सहखातेदार जो कि दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है, वह दबंगई के बल पर पीड़ित की हिस्सेदारी वाली भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा है। जेसीबी मशीन चलवाकर उसकी खड़ी फसल को नष्ट किया जा रहा है। पीड़ित ने यह भी कहा कि इलाकाई पुलिस की मदद से कब्जा कराया जा रहा है। सूचना के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि मामला राजस्व का है। जमीन के कागजों के साथ बुलाया गया था। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...