संभल, मई 28 -- नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने गांव के ही व्यक्ति की जमीन में चौथाई पर फसल बोई हुई है। मंगलवार शाम को ग्रामीण की बेटी खेत पर काम कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान खेत मालिक का बेटा पहुंचा और किशोरी को अकेली देखकर बुरी नीयत से दबोच लिया। विरोध करने पर धमकाया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी, तो परिजन खेत मालिक से शिकायत करने पहुंचे। मामले को निपटाने के लिए पंचायत भी बैठाई गई। पंचायत ने देर रात समझौता करा दिया। कोतवाल रजनीश कुमार ने बताया कि दो पक्षों के लोग समझौता लेकर थाने पर आए थे, अगर तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...