संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी के महेशपुर रेंज क्षेत्र के बाकरगंज नरवा रपटा पुल के पास खेत में घास काटने गए किसानों पर मंगलवार दोपहर बाघ ने हमला कर दिया। पिता पर हमला करते देखकर पुत्र बचाने पहुंचा तो बाघ ने पुत्र को गंभीर घायल कर दिया। घास काटने आए साथी लोगों के शोर मचाने पर बाघ खेतों में चला गया। आंवला वन चौंकी हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बोझवा निवासी रामचंद्र पासी अपने घर से भाई मातादीन, पुत्र पप्पू , व पप्पू की पत्नी राजवंती व‌ रामभरोसे की पत्नी मैना देवी भतीजा पुनीत कुमार घर से डनलप लेकर घास काटने गए थे। ये लोग बाकरगंज गांव के नरवा रपटा पुल के पास खेतों में घास काटने लगे। इसी दौरान खेत से निकले बाघ ने 58 वर्षीय बुजुर्ग रामचन्द्र पर हमला कर दिया। पिता रामचंद्र पर हमला करते देखकर पुत्र पप्पू बचाने दौड़ा। बाघ ने रामचन्द्र को गंभीर हालत ...