निज संवाददाता, मई 28 -- बिहार के समस्तीपुर जिले में एक किसान की खेत में बिजली की तार से चिपककर दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार को मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बोचहा गांव में हुई। बताया जा रहा है कि फसल को पशुओं और जंगली जानवरों से बचाने के लिए बिजली के नंगे तार बिछा रखे थे। बोचहा निवासी अर्जुन राय (58) मंगलवार शाम को अपने खेत से मवेशा का चारा लाने गए। लौटने के समय दूसरे किसान के खेत में लगे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीननगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन राय किसी काम से मंगलवार को पटोरी गए थे। पटोरी से लौटने के बाद शाम में वे अपने मवेशी का चारा लाने चौर चले गए। जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परि...