मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के इनायतनगर गांव में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दो महिलाएं जख्मी हो गईं। परिजनों ने जख्मी जसराना खातून और जलिना खातून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मामले को लेकर दोनों गुटों ने थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जख्मी जसराना खातून ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी प्रतिदिन उनके खेत में कचरा फेंकते हैं। विरोध करने पर लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे और पिटाई कर दी। उन्होंने मो. कयूम सहित चार लोगों को नामजद किया है। वहीं, जख्मी जलिना खातून ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोग उनके दरवाजे पर आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। उन्होंने मो. मुस्तकीम, मुमताज बेगम सहित पांच लोगों को नामजद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...