लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- संसारपुर। थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के अंतर्गत कुकुहापुर गांव में एक खेत मे लगे लाखों की कीमत के 15 सोलर पैनल में 9 सोलर पैनल चोरी हो गए। सुबह खेत पहुंचे किसान ने जब सोलर पैनल गायब देखे तो दंग रह गया। चोरी हुए सोलर पैनल की तहरीर पुलिस को दी गई है। थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के अंतर्गत कुकुहापुर गांव में रहने वाले किसान विमल वर्मा पुत्र वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि हमारे खेत मे पांच किलोवाट का सोलर सिस्टम जो खेत की सिंचाई के लिए लगा था। जिसमे कुल 15 सोलर पैनल लगे थे जिनमें से शनिवार की रात 9 सोलर पैनल अज्ञात चोरों द्वारा गायब कर दिए गए। सुबह खेत पहुंचने पर खेत स्वामी ने जब सोलर पैनल गायब देखे तो दंग रह गया। चोरी गए सोलर पैनल की कीमत लाखों में बताई गई है। खेत स्वामी विमल वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर सोलर पैनल बरा...