पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम जेठनिया निवासी करन वर्मा पुत्र लालाराम वर्मा ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 13 जनवरी को दोपहर दो बजे वह अपने खेत पर गया था। खेत के रास्ते में पहले से ही मौजूद राम नारायण, श्यामलाल, पालू और भूरा ने उसके साथ गाली गलोज करना शुरू कर दी। विरोध करने पर चारों आरोपियों ने उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उसका सिर फट गया और वह घायल हो गया। उधर से निकल रहे राहगीरों ने किसी तरह उसको बचाया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...