बरेली, जनवरी 15 -- नवाबगंज। पुरानी रंजिश में खेत पर जा रहे किसान को दबंगों ने पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट किसान ने थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरदार नगर गांव के सचिन ने बताया कि 12 जनवरी की शाम वह अपने खेत पर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही मुनेंद्र कुमार और पंकज पुरानी रंजिश को लेकर उससे गाली गलौज करने लगे। जिसका उसने विरोध किया तो उन्होंने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ टूट गया। बाद में दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...