बुलंदशहर, जनवरी 21 -- पहासू के गांव सोही निवासी व्यक्ति ने पड़ोस के गांव में खरीदे खेत पर जबरन कब्ज़ा करने तथा उसमें उपजे सरसों की फसल को उजाड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पीड़ित की शिकायत पर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। क्षेत्र के गांव सोही निवासी सचिन कुमार ने चार वर्ष पूर्व गांव त्यौरी में कृषि योग्य भूमि खरीदी थी जिसका बेनाम उनके पास है।पिछले दिनों आरोपियों ने खेत मे उपजी फसल को नष्ट कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि जब वह अपने खेत की ओर जाते है तो वह उनसे गाली गलौच करते हैं तथा घर महिलाओं को आगे कर झूंठे मुकदमे में फसाने और जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने नगला खुशहाल निवासी संजय,फ़ज़लपुर निवासी सुधांशु तथा त्यौरी निवासी अशोक व मुनिराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...