बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- क्षेत्र के गांव झमका निवासी 17 वर्षीय साहिल पुत्र रहीश मंगलवार शाम को किसी कार्य से खेत पर गया था। इसी दौरान उसे सर्प ने काट लिया। जिस पर किशोर ने घर पहुंचकर अपने परिजन को सूचित किया। सूचना पर परिजन किशोर को पहले सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से परिजन उसे मंदिर मार्ग स्थित ओम ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गए। अस्पताल के संचालक डा. दिनेशपाल सिंह ने बताया कि किशोर की हालत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...