बक्सर, सितम्बर 15 -- पेज तीन के लिए ------ जांच शुरु बड़का ढकाईच गांव के बधार में घटी मारपीट की घटना पीड़ित ने कुल 03 लोगों पर दर्ज करवाया नामजद केस कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। बड़का ढकाईच गांव के बधार में अपने खेत का पगडंडी बांध रहे बाप-बेटों के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है, जिसमें कुल दो लोग जख्मी हुए हैं। दोनों को नजदीक के एक अस्पताल में इलाज करवाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। मारपीट की यह घटना शुक्रवार की सुबह में उस वक्त घटी, जब दोनों बेटे अपने किसान बाप के साथ खेतों में काम कर रहे थे। मामले को लेकर पीड़ित किसान ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत कर गांव के ही कुल तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार बड़का ढकाईच गांव निवासी सुरेश सिंह घटना के समय अपने दोनों बेटे क्रमश: भरत मौर्य व शुत्रुधन...