मेरठ, दिसम्बर 14 -- दौराला। खेत पर परिजनों संग गन्ना छिलाई कर रहे किसान पर खेत से निकले एक गीदड़ ने हमला कर दिया। इसमें किसान का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों के शोर मचाने पर गीदड़ खेत में घुस गया। परिजन घायल किसान को लेकर दौराला सीएचसी पहुंचे और उपचार दिलाया। पनवाड़ी गांव निवासी किसान अमीरूद्दीन परिजनों संग अपने खेत में गन्ने की छिलाई कर रहा था। इस दौरान खेत से निकले एक गीदड़ ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। उसके हाथ को बुरी तरह नोंच कर जख्मी कर दिया। किसान के चिल्लाने पर परिजनों को गन्ना हाथों में लेकर गीदड़ को दौड़ाया। परिजन घायल किसान को लेकर दौराला सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देते हुए एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...