बक्सर, जुलाई 11 -- पेज तीन के लिए ---- नावानगर। सिकरौल थाना के अकरौरा मौजा में नहर के पानी से खेत के पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो राउंड फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार नहर के पानी से खेत का पटवन करने को लेकर अकरौरा गांव के जयराम चौधरी और बेलहरी के मिंटू सिंह के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड फायरिंग की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। सत्यापन किया जा रहा है। घटना सही होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...