शाहजहांपुर, जनवरी 19 -- मदनापुर, संवाददाता। मदनापुर-कांट रोड पर रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार ग्रामीण की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मदनापुर थाना क्षेत्र के बरी गांव की पुलिया के पास बरीखास गांव निवासी अनिल मिश्रा (55) स्कूटी से अपने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार अनिल मिश्रा और बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान अनिल मिश्रा की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज से ...