महोबा, दिसम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। घर से खेत जा रहे बुजुर्ग किसान का शव पानी से भरे गड्ढा में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। शहर के मलकपुरा निवासी 75 वर्षीय किसान रामदयाल कुशवाहा रविवार को शाम घर से खेत जाने के लिए निकला था। देर रात तक किसान के न लौटने पर परिजनों खेत पहुंचकर देखा तो वह वहां नहीं मिले। इसके बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई। खोजबीन में बुजुर्ग किसान का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला। मृतक के पुत्र अशोक कुमार ने चौकी बजरिया पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी नरेश चंद्र निगम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि छानबीन में जानकारी हुई है कि बुजुर्ग का पैर फिसलने से वह पानी से भरे गड्ढे मे...