हजारीबाग, अक्टूबर 11 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के खुटरा गांव निवासी बद्री महतो 65 वर्ष के ऊपर भौरों ने हमला कर दिया। वह शनिवार दोपहर में सिंघानी खेत में लगे धान देखने गए थे। जैसे ही वे मेड पर पहुंचे की झाड़ियां से अचानक भौरों के झुंड निकाल कर उनके ऊपर धावा बोल दिया। भौरों के हमले से घबराए बद्री महतो के चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और कपड़े ढक कर उन्हें बचाया। भौरों ने उनके चेहरे और शरीर के खुले हिस्से पर गंभीर डंक मारा है जिससे उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर बद्री के परिजनों ने उन्हें सामुदायिक अस्पताल इचाक में ले जाकर इलाज कराया चिकित्सकों के अनुसार बद्री की हालत सामान्य बताई जा रही है। पूर्व उप मुखिया सुनील तलवार ने बताया कि चार माह पहले सिंघानी खेत के पास भौरों के हमले से गांव की चार महिलाएं घायल हुई थी । महि...