अयोध्या, दिसम्बर 21 -- तारुन,संवाददाता। खेत पर काम करने गई 45 वर्षीय महिला की झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम पंचायत जयसिंह मउ निवासी सुरेश कुमार बटाई पर खेती करते हैं। रविवार को उनकी पत्नी प्रभावती खेत पर काम करने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान वह पड़ोसी इंद्रजीत द्वारा आवारा व जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए खेत के मेड़ पर लगाये गए झटका मशीन की करंट की चपेट में आ गई। बेटी के गुहार लगाने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक वह अचेत हो चुकी थी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गये जहां डा.सुशील यादव ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सन्दीप...