प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- कुंडा। कोतवाली इलाके के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 23 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे घर से खेत जाने को कहकर निकली लेकिन फिर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं सुराग नहीं लगा। आरोप है कि वह घर में रखा नकद पैसा ले जाने के साथ ही अपने बैंक खाते से भी पैसा निकाल कर गई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...