मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- खेत को खुर्द बुर्द करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार पुलिस से लगाई है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा निवासी अमीरहसन ने बताया की भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर के पास लुकादडी के जंगल में खसरा न० 298 म में 32 बिघा जमीन खरीद रखी है जिसका बैनामा मेरे और मेरी घरवाली जन्नती के नाम है। दस वर्षों से इस जमीन को नितिन निवासी हाजीपुर को ठेका पर दे रखी है।बुधवार की दोपहर मजलिसपुर निवासी आरोपी अपने साथ दस अज्ञात लोगों को लेकर हाथो में लाठी-डन्डे ओर देशी तमन्चे व तलवार लेकर उसके खेत पर आये आरोपियों ने दबंगता दिखाते हुए खेत को जबरदस्ती ट्रैक्टर से जोत दिया वहा पर मौजूद ठेकेदार के भाई टीटू व विकास ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर तमंचे से फायर कर दिया।पीड़ित ने आरोपियों क...