बलिया, दिसम्बर 22 -- रसड़ा। क्षेत्र के लबकरा गांव में रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे खेत में सिंचाई करने गए किसान की बिजली करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया। पत्नी और उनके दो पुत्र रोने-बिलखने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गांव के 38 वर्षीय सुनील यादव रात में घर से अपनी गेंहू के खेत की सिंचाई करने गए थे। इस दौरान वह नलकूप में लगी मोटर को चालू कर रहे थे, तभी वे किसी प्रकार करंट की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां के डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मृतक की पत्नी बिलखने लगी। मृतक के दो पुत्र हैं जिनकी उम्र आठ और दस साल है। घट...