शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- कलान(शाहजहांपुर), संवाददाता। कलान थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। खेत की रखवाली कर दोनों युवक घर लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद से दोनों युवकों के गांवों में शोक का माहौल है। हादसा मंगलवार सुबह सरफरा गांव के पास हुआ। बेहटाजंगल ग्राम पंचायत के कलेक्टरगंज गांव निवासी अनिल माथुर (18) पुत्र यादराम और पिडारा उत्तर गांव निवासी नितिन वर्मा (20) पुत्र मनीराम वर्मा खेत पर फसल की रखवाली के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर सड़क ...