पीलीभीत, जनवरी 13 -- बरखेड़ा। गांव बर्रामऊ में पिछले डेढ़ सप्ताह से लगातार तेंदुआ की दहशत बनी हुई है। रविवार देर शाम किसानों को तेंदुआ दिखा, तो भगदड़ मच गई। इससे एक बार फिर गांव में दहशत व्याप्त हो गई। गांव बर्रामऊ में तेंदुआ की दहशत से ग्रामीण लगातार परेशान है। गन्ने की कटाई और गेहूं की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है। वन विभाग की ओर से कैमरे और पिंजरा लगाकर इतिश्री कर ली गई। तेंदुआ को पकड़ने के लिए अभी तक वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्राम प्रधान माखनलाल गंगवार ने बताया कि रविवार शाम गांव के ही नीलाम्बर, धर्मेंद्र और मिश्री लाल, योगेश कुमार अपने गेहूं की रखवाली करने के लिए गए थे। खेत पर पहुंचने से पहले ही उन लोगों को तेंदुआ दिख गया । उन लोगों ने बताया कि आग जलाकर किसी तरह बमुश्किल जान बच...