फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 24 -- फर्रुखाबाद। खेत की मेड काटने का आरोप लगाकर ग्रामीण से मारपीट कर दी गई घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला मनी सिरोली निवासी बालकराम मंगलवार अपने खेत पर काम कर रहे थे। कुछ देर बाद वह घर बापस आ गए। तभी गांव नगला मोती निवासी युवक ,बालकराम के घर जाकर मेड़ काटने का आरोप लगाकर गाली गलौज करने लगा। बिरोध करने पर युवक व उसके साथियों ने बालकराम को लाठी डंडे से मारपीट कर दी। बचाने आई घर की महिलाओं को भी मारपीट की। थाना पुलिस को बालकराम ने तीन नामजद एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...