सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ढेमुआ उर्फ ढेबरुआ गांव में खेत की जुताई को लेकर 12 दिसंबर को दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। गांव निवासी रुस्तम अली पुत्र मो. इशहाक ने डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उसने आरोप लगाया कि 12 दिसंबर को वह अपने खेत की जुताई करवा रहा था। तभी गांव के ही कुछ लोग पहुंचे और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जुताई करने से मना करने लगे। जब विरोध किया तो सभी एकजुट होकर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। इसमें उसके चाचा समीउल्ला पुत्र मो. इद्रीश को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल समीउल्ला को हालत गंभीर होने पर बस्ती में भर्ती कराया गया, जहां उन...