बदायूं, जुलाई 16 -- आसफपुर। सड़क किनारे खड़ी किसान की बाइक चोरी हो गई। किसान अपने पशुओं का चारा लेने खेत पर गया था। चारा लेकर लौटने पर बाइक वहां से गायब थी। किसान ने बाइक चोरी की थाने पर तहरीर दी है। गांव दूंदपुर निवासी रहीस अहमद अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गया था। वह चंदौसी मार्ग पर गांव नूरनगर कौड़िया चौराहे पर स्थित अपने खेत किनारे सड़क पर बाइक खड़ी करने के बाद चारा लेने खेत पर चला गया। जब किसान वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। उसने आसपास बाइक को काफी तलाश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...