कन्नौज, जनवरी 21 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कपूरापुर गांव के बाहर बुधवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। फतेहपुर कपूरापुर गांव निवासी खुशी आलम (32) पुत्र रियासत अली मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार की सुबह वह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। इसपर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने खुशी आलम का शव गांव के बाहर खेतों में पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना...