पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पूरनपुर। एक सप्ताह पहले खेतों में मिले गौवंश के अवशेष के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खेत में अवशेष बिखरे हुए मिले थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलपुर खास के पास बीते चार सितंबर को खेतों में गोवंश पशु के अवशेष पड़े मिले थे। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने खेतों में बिखरे पड़े अवशेषों को एकत्र किया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस मामले में ठेकेदार अशोक कुमार की ओर से अज्ञात के खिलाफ प्रतिबंधित पशु की हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने अपने नाम मुन्ना पुत्र कलुआ और सोनू पुत्र नत्थू निवासी...