पटना, अक्टूबर 11 -- सितंबर अंत और अक्तूबर में हुई बारिश का असर रबी फसलों की बुआई पर पड़ रहा है। मक्का, दलहन और तेलहन की बुआई में देरी हो रही है। इन फसलों के उत्पादन पर इसका असर पड़ेगा। इस वर्ष हथिया नक्षत्र खूब बरसा है। नेपाल से आने वाली नदियां भी उफान पर है। गंगा में भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में निचले इलाकों के खेत अभी भी पानी से डूबे हैं। दाल का कटोरा कहे जाने वाले मोकामा टाल से भी पानी नहीं निकला है। इन इलाकों में रबी के लिए खेत तभी तैयार होगा, जब यहां से पानी निकलेगा। बोने लायक नमी में ही बुआई संभव है अन्यथा बीज के सड़ जाने का खतरा है। कोसी और सीमांचल के जिलों में आमतौर पर अक्तूबर पहले सप्ताह से सरसों-राई, मक्का और दलहन के लिए खेत की तैयारी शुरू हो जाती है। किसान सबसे पहले सरसों की खेती शुरू करते हैं। उसके बाद मक्का लगाते हैं। करीब 15 ...